आवकारी विभाग सैल्समैनों से करा रही है शराब की तस्करी
तीनगुना ऊॅंचे दाम पर बैच रहे है शराब के दुकान में तैनात सैल्समैन
हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा क्षेत्र में शराब खुलेआम बेच रहे है सैल्समैन तीनगुने दाम पर
कोविड कर्फ्यू से पहिले ही इन सैल्समैनों ने शराब की दर्जनों पैटिया दुकान से बाहर अपने ठिकानों में पहुंचा दिए जहां से वे स्कूटी या अन्य वाहनों से होमडिलिवरी कर रहे है। उनसे तीनगुने दाम वसूल रहे है यानि कि 600 रूपये की शराब की बोतल 1800 रू0 में बेच रहे है इस कोविड कर्फ्यू में सैल्समैन खूब चांदी काट रहे है इस मामले में आवकरी विभाग के अधिकारियों के नाक के नीचे सबकुछ खेल चल रहा है।
हल्द्वानी । पुलिस ने कोविड कर्फ्यू में शराब तस्करी कर मोटी रकम वसूलने वाले युवकों को अलग-अगल जगहों से गिरफ्तार किया है। इसमें दो युवकों को भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस और दो को मुखानी थाना पुलिस ने पकड़ा है। चारों युवकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार कोविड कर्फ्यू में शराब ठेके बंद होने के बाद भी तस्करी की सूचना आ रही थी। यहां तक बताया जा रहा था कि कुछ युवक स्कूटी आदि से शराब की होम डिलीवरी भी कर रहे हैं। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि बुद्ध पार्क के पास एक युवक स्कूटी से शराब बेच रहा है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच उसे पकड़ लिया। अन्य पुलिस को देखकर भाग निकले। युवक ने अपना नाम अस्मित सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी सुभाषनगर बताया।
बताया कि यह शराब उसने ठेके से खरीदी थी, जिसे अब वह महंगे दाम में बेच रहा है। वहीं राहुल कुमार पुत्र राधे श्याम निवासी धोबीघाट राजपुरा को प्रेम सिनेमा हॉल के पास से पकड़ा गया, जो लोगों को शराब बेच रहा था। इसके अलावा मुखानी थाना पुलिस ने कुसुमखेड़ा रोड पर ई-रिक्शा संख्या यूके 04 ईआर 1412 से छह पेटी में 60 बोतल शराब पकड़ी। ई-रिक्शा चालक रविन्द्र उर्फ रवि शर्मा निवासी राजपुरा समेत उसके साथी हरेंद्र सिंह बिष्ट निवासी राजपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया। एसओ सुशील कुमार ने बताया ई-रिक्शा को सीज कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।