ममता हत्याकांड का खुलासा , भूरा निकला कातिल

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या के मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बाजपुर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट के हत्या के मामले में किच्छा के रहने वाले अशरफ उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया है। तीन नवंबर को मुखानी थाना क्षेत्र के कालिका कॉलोनी में रहने वाले पुलिसकर्मी शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की अशरफ उर्फ भूरा नाम के व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी

जिसके बाद वह फरार हो गया था, मामले का खुलासा जल्द से जल्द करने को लेकर पुलिस के ऊपर काफी दबाव था। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस और एसओजी की कई सारी टीमें इस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी, डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने आज पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अशरफ उर्फ भूरा ने शंकर बिष्ट के घर में पहले वेल्डिंग का काम कर चुका है।घटनाक्रम के मुताबिक विगत दिवस एक बालक उम्र लगभग 17 वर्ष द्वारा थाना मुखानी में आकर सूचना दी गयी कि उसके घर का लॉकर टूटा हुआ है तथा उसकी माँ कहीं दिखाई नहीं दे रही है । उक्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा तत्काल थाने से म उनि बबीता मेहरा मय पुलिस बल को सूचनाकर्ता बालक के घर रवाना किया गया । थोड़ी ही देर में उस बालक की माँ की हत्या होने की सूचना मिलने पर रमेश सिंह बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी , हरबंस सिंह एस ० पी ० सिटी हल्द्वानी , डॉ ० जगदीश चन्द्र एस ० पी ० अपराध / यातायात नैनीताल तथा डॉग स्क्वॉड एवं फोरेन्सिक टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गये । इसके बाद पंकज भट्ट , वरिष्ट पुलिस अधीक्षक नैनीताल भी स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुँचे । घटनास्थल पर मौजूद फोरेन्सिक टीम द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से अध्ययन कर घटना के साक्ष्यों को एकत्रित किया गया । एस ० एस ० पी ० नैनीताल द्वारा घटना स्थल का अवलोकन कर अधीनस्थ अधिकारियों तथा थानाध्यक्ष मुखानी को घटना का तत्काल अनावरण करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिये गये । पुलिस कार्यवाही मुखानी क्षेत्र में आरक्षी की पत्नी की हुई हत्या के सम्बन्ध में अशोक कुमार , पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा घटना का स्वतः संज्ञान लेते पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को घटना का तत्काल अनावरण कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये साथ ही नीलेश आनन्द भरणे पुलिस उप – महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र नैनीताल को भी अभियोग में की जा रही पुलिस कार्यवाही की समय – समय पर अध्यावधिक स्थिति ज्ञात करने हेतु निर्देशित किया गया । थाना मुखानी में वादी शंकरसिंह बिष्ट पुत्र स्व ० मोहन सिंह बिष्ट स्थाई निवासी इमल धड़ा कालिका कॉलोनी गली नं०- 06 लोहरियासाल तल्ला थाना मुखानी जिला नैनीताल की तहरीर के आधार प तत्काल दिनांक 04/11/2022 को थाना मुखानी में मु ० एफआईआर नं०- 270/2022 धारा 302/394 भार्दा बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

You cannot copy content of this page