गैचोर की छेड़खानी के कारण सिलिंडर लीक होने की चर्चा, पुलिस की गिरफ्त से दूर
देहरादून । झाझरा स्थित प्लॉट में रखे सिर्फ एक ही गैस सिलिंडर में गैस थी, जिसे मंगलवार को ही नष्ट कर दिया गया है। बाकी सभी छह सिलिंडर खाली थे। पुलिस और फायर ब्रिगेड की जांच में यह बात सामने आई है।
वहीं, चर्चा है कि रात को प्लटा में एक बदमाश चोरी के इरादे से घुसा था। इस दौरान उसने लोहा निकालने का प्रयास किया तो सिलिंडर में लीकेज शुरू हो गई। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।