जिला प्रशासन को हल्द्वानी अब्दुल्ला बिल्डिंग से मिले अहम् सुबूत
हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल मलिक पर रोज मुश्किलें बढ़ते ही जा रही है उसके घर की कुर्की हो चुकी है और खबर ये है कि कुर्की के दौरान अब्दुल्ला बिल्डिंग से बैक डेट के पुलिस को कई स्टांप मिले हैं। अगर ये सच है तो फिर हाल ही में सहायक नगर आयुक्त की ओर से दर्ज मामले में यह अहम सुबूत साबित हो सकते हैं। क्योंकि कुछ ऐसे ही स्टांप का उपयोग मलिक का बगीचा की जमीन को हथियाने के लिए किया गया था।
बता दें कि जिस जमीन को मलिक का बगीचा कहा जा रहा है, उस मलिक की बगीचा का नाम नगर निगम के दस्तावेजों में कहीं भी दर्ज नहीं है। बल्कि नगर निगम के दस्तावेजों में यह जमीन कंपनी बाग लिखी गई है। सहायक नगर आयुक्त की ओर से दर्ज मामले में अब्दुल मलिक और उसकी बीवी साफिया मलिक के साथ कुल आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है।
पुलिस ने इस मामले में पत्र लिखकर नगर निगम से दस्तावेज मांगे हैं और कई सवाल पूछे हैं। इधर, सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुर्की के दौरान मलिक के घर अब्दुल्ला बिल्डिंग से बैग डेट के कई कोरे और लिखे हुए स्टांप मिले हैं। अगर यह सच है तो मलिक के साथ उसकी पत्नी की भी मुश्किलें बढ़ना तय हैं। इसके अलावा कुर्की के दौरान ऐसे कई साक्ष्य मिले हैं, जो हिंसा के मामले में पुलिस के काम आ सकते हैं।