जिले में विधायकों की पेंशन में करोड़ों खर्च हो जा रहा है जनता के पसीने की कमाई
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के कोषागार से 12 पूर्व विधायक और चार पूर्व विधायकों की पत्नियों को मिलने वाली पेंशन में हर महीने 7.66 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। इसमें से करीब सात विधायक दूसरे जिलों की विधानसभाओं के हैं और बचे हुए नैनीताल की विधानसभाओं के हैं। पूर्व विधायकों को मिलने वाली पेंशन में सबसे अधिक राशि 1.03 लाख रुपये और सबसे कम 46 हजार रुपये हैं। पूर्व विधायकों की मृत्यु के बाद उनकी पत्नियों को आधी पेंशन दी जा रही है। सबसे अधिक पेंशन के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, जबकि सबसे कम पेंशन पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी को मिलती है।
किस विधायक को कितना मिलता है पेंशन –
– गोविंद सिंह कुंजवाल 1.03 लाख
– हरीश चंद्र दुर्गापाल 67 हजार
– सुरेश चंद्र आर्या 58900 रुपये
– नारायण पाल 58 हजार रुपये
– किसन सिंह तरागी 55 हजार – नया चंद्र
तिवारी 52500
रुपये – जोगा राम टमाटर 52 हजार रुपये – नव चंद्र दुम्का
48400 रुपये
– महेश नेगी, जीते राम, नारायण सिंह जंतवाल – 48 हजार रुपये
– दान सिंह भंडारी 46 हजार रुपये
पूर्व की पत्नियों, जिन्हें इतना मिल रही है पेंशन –
चंपा रावत 22200 रुपये और कांता देवी, मनोरमा पांडे, कला बोहरा को 20 हजार रुपये मिलते है ।