यूपी के औरैया जिले में है श्रीकृष्ण की ससुराल

ख़बर शेयर करें

लखनऊ प्रतिनिधि । भगवान श्रीकृष्घ्ण की नगरी मथुरा-वृंदावन में कृष्ण जन्माष्मी का त्योहार बहुत हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है। इसके अलावा द्वारका, हस्तिनापुर और कुरुक्षेत्र के साथ भी कृष्ण का बहुत जुड़ाव रहा है और इन जगहों में भी जन्माष्मी की धूम देखते बनती है, लेकिन उनकी जिंदगी से जुड़ी एक और अहम जगह के बारे में कम ही लोग जानते हैं। यह जगह है उनकी ससुराल कुदरकोट। यह जगह यूपी के औरैया जिले में है। यहां कृष्ण की शादी से पहले सिपाहियों को हाथियों से कुचलवा दिया गया था। इसी वजह से इस जगह का नाम कुदरकोट पड़ गया।
रुकमणी का हरण करके लाए थे कृष्ण
देवी रुक्घ्मणी के पिता राजा भीष्घ्मक के राज्घ्य की राजधानी कुदरकोट में थी। उस समय इस जगह को कुंदनपुर नाम से जाना जाता था। रुक्मणी के पिता अपनी बेटी का विवाह श्रीकृष्घ्ण से करना चाहते थे, लेकिन रुक्मणी के भाई रुकुम ने अपने साले शिशुपाल के साथ उनका विवाह तय कर दिया। जब श्रीकृष्ण को यह बात पता चली तो उन्होंने एक मंदिर से देवी रुक्मणी का हरण कर लिया। रुक्मणी रोजाना इस मंदिर में पूजा करने जाती थीं। यहां पर माता गौरी की मूर्ती थी।
रुकुम ने हाथियों से कुचलवा दिए सैनिक
जब रुक्मणी के भाई रुकुम को यह पता चला की उनकी बहन का हरण हो चुका है तो वह क्रोधित हुआ। रुकुम अपने साले के साथ रुक्मणी का रिश्ता तय कर चुका था, पर अब शादी न होने पर उसकी नाक कटनी तय थी। उसने अपना गुस्सा बेचारे सैनिकों पर निकाला और जो भी सैनिक देवी रुक्मणी के साथ मंदिर गए थे, उन्हें हाथियों से कुचलवा दिया। इसी घटना के बाद कुंदनपुर का नाम कुदरकोट पड़ गया।
आलोपा देवी की कहानी
ऐसा कहा जाता है कि जब माता गौरी के मंदिर से देवी रुक्मणी का हरण हुआ तो गौरी माता की मूर्ति भी वहां से गायब हो गई। इसके बाद से इस मंदिर को आलोपा देवी के मंदिर के नाम से जाना जाता है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं और माता गौरी की पूजा करते हैं। हालांकि रुकुम के जाने के बाद कुदरकोट के लोग श्रीकृष्ण को पूरे मन से चाहने लगे और मथुरा-वृंदावन की तरह कुदरकोट में भी जन्घ्माष्घ्टमी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है। पूरा कस्घ्बा अपने दामाद का जन्घ्मोत्घ्सव हर्षाेल्लास से मनाता है।

You cannot copy content of this page