डाॅक्टर ने मरीज को भाभी कहा तो भड़क उठा पति, गुस्से में पत्नी ने एक साथ खा ली दवा की पांच गोली, हालत गंभीर
बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला की तबीयत कुछ दिन से खराब थी। इलाके का ही एक डाक्टर इलाज करने के लिए घर पर जा रहा था। शनिवार को डाक्टर घर पहुंचे तो पति भी घर पर था। डाक्टर ने भाभी कहकर तबीयत पूछा तो वहां मौजूद पति भड़क गया।
हल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी में मरीज को भाभी कहना डाक्टर को महंगा पड़ गया। मरीज का पति डाक्टर पर गुस्सा ही नहीं हुआ उसे घर से भगा दिया। पति को बेवजह नाराज देख महिला ने दवा की एक साथ पांच गोलियां गटक ली। इसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है।