बाम्बे आप्टिकल के संचालक ने की युवती से छेड़छाड़ , पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक 21 वर्षीय युवती तहसील रोड स्थित बाम्बे आप्टिकल के पास चश्मा बनाने आई थी। आरोप है कि युवती से संचालक ललित पाठक पुत्र चंद्र दत्त पाठक ने छेड़छाड़ कर दी। लोगों की भीड़ ने संचालक की जमकर धुनाई हुई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया ।
बागेश्वर । चश्मा बनाने आई युवती से तहसील रोड पर बाम्बे आप्टीकल के दुकान संचालक ने ने छेड़छाड़ कर दी। जिससे दुकान पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । लोगों ने खूब पिटाई शुरू कर दी । पुलिस आरोपित आप्टीकल संचालक को गिरफ्तार किया और अदालत में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है।
पुलिस ने जानकरी दी कि मेहनरबूंगा क्षेत्र की एक 21 वर्षीय युवती तहसील रोड स्थित बाम्बे आप्टिकल के पास चश्मा बनाने आई थी। आरोप है कि युवती से संचालक ललित पाठक पुत्र चंद्र दत्त पाठक ने छेड़छाड़ कर दी। जिसका युवती ने विरोध किया और वहां भीड़ जमा हो गई। संचालक की जमकर धुनाई हुई और उसे कोतवाली ले जाया गया। युवती की लिखित तहरीर पर पुलिस ने धारा 354 ए में मामला दर्ज किया और आरोपित संचालक को अदालत में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार पूर्व में कपकोट क्षेत्र की युवती के साथ भी इस तरह की छेड़छाड़ हुई। कोतवाली तक मामला पहुंचा और वहां समझौता हो गया। इसके अलावा अन्य महिलाओं के साथ भी इस तरह का व्यवहार कई बार होने की बात शहर में फैल गई है। इधर, आरोपित संचालक ने कहा कि आरोप निराधार हैं। उधर, प्रभारी कोतवाल खष्टी बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग आदि भी निकाली जाएगी। आरोपित संचालक को अदालत में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।