ललित फर्स्वाण का चुनाव प्रचार जोरो पर
बागेश्वर । उत्तराखंड में चुनाव प्रचार चरम पर है ।शरद ऋतु में पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्र में नहीं के बराबर खेती का काम नहीं होता है यही चुनाव शुरू होने से अधिकतर ग्रामीण महिलाएं व पुरूष अपने -अपने दल व प्रत्याशी के प्रचार में जुटे हुए है। कांग्रेस प्रत्याशी ललित फर्स्वाण अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर संपर्क कर रहे है ।
आज ललित फर्स्वाण अपने समर्थकों के साथ कांडा कमस्यार का भ्रमण किया। लोगों से हाथ जोड़कर कांग्रेस प्रत्याशी ललित फर्स्वाण के लिए वोट मांगे ।ललित फर्स्वाण नेकहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो जो काम भाजपा ने नहीं किया वह काम कांग्रेस करेगी । ललित फर्स्वाण ने इस विधान सभा क्षेत्र में सड़क , स्वास्थ में कोई कार्य नहीं होने का आरोप लगाया ।