हाईकोर्ट में जिला पंचायत चुनाव के वोट को चुनौती, काउंटिंग के समय कैमरा ऑफ करने का आरोप, जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव निरस्त होगा नये सिरे से चुनाव की माँग

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के वोट को लेकर मामला हाईकोर्ट पहुंचा है। आरोप है कि रात में काउंटिंग के दौरान कैमरा ऑफ करके एक वोट को ओवर राइटिंग कर बदला गया है। जिसकी फॉरेंसिक जांच की मांग की जा रही है। इस मामले में निर्वाचित प्रतिनिधि को शपथ से रोकने की मांग की गई है। वहीं हाईकोर्ट ने प्रारंभिक सुनवाई में इलेक्शन कमीशन जाने की सलाह दी है।