चार जून को चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे :मथुरा दत्त
हल्द्वानी-। विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल में कांग्रेस को उत्तराखंड की पांच सीटों पर पीछे दिखाया गया है। उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों गढ़वाल टिहरी गढ़वाल हरिद्वार नैनीताल-ऊधम सिंह नगर एवं अल्मोड़ा के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। शनिवार को सातवें चरण का मतदान संपन्न होने के बाद टीवी चैनल पर एक्जिट पोल दिखाए गए।
देहरादून: Uttarakhand Exit Poll 2024: विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल में कांग्रेस को उत्तराखंड की पांच सीटों पर पीछे दिखाया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक्जिट पोल को सत्य से परे करार दिया है। पार्टी ने कहा कि चार जून को चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे।
उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर एवं अल्मोड़ा के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था।