उत्तराखंड चुनाव 2022 के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू, आम आदमी पार्टी को झटका
देहरादून । उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप के 29 पदाधिकारियों समेत 75 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा का दावा है कि पार्टी में 80 से करीब कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो चुके हैं। भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पदाधिकारी को पार्टी में शामिल कराया।
आम आदमी पार्टी का एक उम्मीदवार ग्राम प्रधान ककी सीट जीकर दिखा दें ,विधायक तो दूर की बात
भाजपा चुनाव प्रबंधन समितियों की घोषणा आज
भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रबंधन समितियों की घोषणा करेगी। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में कांग्रेस व अन्य दलों व संगठनों से जुड़े लोग भाजपा में शामिल भी होंगे। कौशिक के मुताबिक करीब 20 से अधिक समितियों की विधानसभा में अहम भूमिका होगी। इसमें चुनाव घोषणा पत्र समिति से लेकर चुनाव प्रचार प्रसार समिति कई तरह की समितियां शामिल होंगी।