हाथी ने ग्रामीण को पटक कर मार डाला, ग्रामीण युवक की मौके पर ही मौत
रामनगर । तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत एक ग्रामीण को जंगली हाथी ने पटक-पटककर मार डाला। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत रामनगर रेंज में कंदला गांव निवासी पाला सिंह पुत्र महेंद्र सिंह गुरुवार को बाइक से बंजारी क्षेत्र में किसी को खाना देने जा रहा था। इस बीच पीरपत्ता वन क्षेत्र में सामने से हाथी आ गया। उस क्षेत्र में कुछ और लोग भी मौजूद थे।
हाथी ने उसे पटकरकर मार डाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना गांव में दी। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है। मृतक मजदूरी करता था।