कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का पूरा पैसा? आ गई बड़ी खबर

ख़बर शेयर करें

ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर काफी बड़ी खबर आ रही है। बता दें कि इस स्कीम को साल 2023 में पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। इस प्रकार से फिर साल 2024 से एनपीएस को सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लागू कर दिया गया था। ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या ओल्ड पेंशन स्कीम फिर से वापस लाई जाएगी या फिर नहीं l

ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर काफी बातें हो रही हैं और सरकार ने भी इस के ऊपर अपना एक काफी बड़ा अपडेट जारी किया है। जानकारी के लिए बता दें कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर फिलहाल सरकार कोई भी विचार नहीं कर रही है। यहां बताते चलें कि वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अभी सोमवार के दिन ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर बयान दिया था.

लोकसभा में दिए गए इस बयान में पंकज चौधरी ने कहा कि अभी ओपीएस को वापस लाने के बारे में सोचा नहीं गया है। हालांकि एनपीएस यानी नेशनल पेंशन स्कीम में कुछ जरूरी बदलाव करने के लिए एक समिति जरूर बैठाई गई है। दरअसल सरकारी कर्मचारी चाहते हैं कि जो पुरानी पेंशन स्कीम है वह वापस आ जाए।.h

आरबीआई ने ओपीएस के लिए किया है मना

आरबीआई ने सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को शुरू करने के लिए मना किया है। दरअसल आरबीआई ने देश के राज्यों को कहा है कि वे ओपीएस को फिर से लागू ना करें। यदि पुरानी पेंशन स्कीम को लागू कर दिया जाएगा तो फिर इससे राज्य सरकारों का वित्तीय खर्च 4.5 गुना तक बढ़ने की संभावना है।

ओल्ड पेंशन स्कीम के अंतर्गत किसी भी केंद्रीय कर्मचारी को अंशदान जमा करने के लिए नहीं कहा जाता था। इस प्रकार से जब व्यक्ति रिटायर हो जाता था तो ऐसे में आधा वेतन पेंशन के रूप में प्रदान किया जाता था। इस प्रकार से रिटायर होने के पश्चात सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता भी दिया जाता था। तो कहने का मतलब यह है कि जो सरकारी कर्मचारी कार्यरत होते हैं तो जब इनका डीए बढ़ता है तो ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत इसी तरह से डियरनेस रिलीफ को बढ़ाया जाता है। पर बिना किसी जमा फंड के कर्मचारियों को पेंशन के साथ-साथ महंगाई भत्ता बढ़ा कर देना सरकार पर काफी ज्यादा भार डाल देता है। इस वजह से वित्तीय विशेषज्ञ यही सलाह दे रहे हैं कि ओपीएस को फिर से लागू नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि इससे सरकार पर काफी ज्यादा बोझ बढ़ जाएगा।

ओपीएस को 5 राज्यों ने किया लागू

देश के ऐसे पांच राज्य हैं जहां पर ओल्ड पेंशन स्कीम को एक बार फिर से वापस लाया गया है। हालांकि ऐसा करना सही नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी निम्नलिखित राज्यों में ओपीएस को लागू कर दिया गया है-

  1. पंजाब
  2. हिमाचल प्रदेश
  3. राजस्थान
  4. छत्तीसगढ़
  5. झारखंड
  6. कर्नाटक में भी पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जा सकती है क्योंकि राज्य सरकार इस पर विचार विमर्श कर रही है।

You cannot copy content of this page