सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को ढहाया, अब बिजली पोल होंगे शिफ्ट

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी । सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रशासन ने बुधवार को बुलडोजर चलाया। लालडांठ रोड पर दुकान समेत सात अन्य निर्माण के छज्जे और दीवार गिरा दी गई। इससे पहले लोगों को नोटिस देकर आपत्तियां दर्ज की गई थीं और उनका निस्तारण भी किया जा चुका था। अब लोनिवि एक तरफ से सड़क का निर्माण करेगा और जद में आने वाले बिजली पोल भी शिफ्ट किए जाएंगे।
लालडांठ रोड पर दुकान समेत सात अन्य निर्माण के छज्जे और दीवार गिरा दी गई। फाइल
सड़क चौड़ीकरण के लिए बुधवार को प्रशासन और लोनिवि की टीम लालडांठ रोड पहुंच गई। पूर्व में लोगों को नोटिस देने के बाद दर्ज आपत्तियों का निस्तारण भी हो चुका है। ऐसे में अधिकारियों ने और मोहलत न देते हुए दुकान समेत सात अन्य निर्माण के छज्जे और दीवार गिरा दी।
अब लोनिवि एक तरफ से सड़क का निर्माण करते हुए आगे बढ़ेगा। जद में आने वाले बिजली पोल भी शिफ्ट होंगे। पिछले साल दिसंबर में शासन ने हल्द्वानी के मुख्य चौराहों और तिराहों के चौड़ीकरण के लिए 14.23 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी थी।

You cannot copy content of this page