सितारगंज में निकाह का झांसा देकर प्रेमिका का किया शोषण, फिर दोस्त के संग मिलकर खिला दिया जहर, केस दर्ज
परिवार किराये के मकान में रह रहा है। मकान मालिक के भतीजे उवैश का घर में आना-जाना था। आरोपित ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। निकाह का झांसा देकर उवैश ने शारीरिक संबंध बनाए।
सितारगंज : मकान मालिक के भतीजे ने किरायेदार युवती को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित युवती को दोस्त के साथ ले गया। आरोपित ने प्रेमिका को नशीला पदार्थ का सेवन करा दिया। हालत बिगड़ने पर प्रेमी और उसका दोस्त युवती को अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गये। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि करीब तीन साल से उसका परिवार किराये के मकान में रह रहा है। मकान मालिक के भतीजे उवैश का घर में आना-जाना था। आरोपित ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। निकाह का झांसा देकर उवैश ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि 13 अप्रैल को उवैस उसके घर आया। निकाह करने का बहाना बनाकर साथ ले गया। किच्छा हाईवे में आरोपित ने एक धार्मिक स्थल के पास उसे पानी में मिलाकर कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया। इस दौरान आरोपित के साथ उसके दोस्त आसिफ ने मदद की। नशीला पदार्थ खाने के बाद उसे होश हवाश नहीं रहा।
हालत बिगड़ने पर आरोपितों ने पीलीभीत रोड के अस्पताल में उसे भर्ती करा दिया। इसके बाद आरोपित अस्पताल से फरार हो गये।
उवैश के दोस्त आसिफ ने इस घटना की सूचना उसके भाई को दे दी। उसके भाई ने हालत गंभीर देखकर उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।