भाजपा की नाकामी रिपोर्ट कार्ड को भुनाने पद यात्रा निकालकर जनता के बीच ले जायेगी काग्रेस
चम्पावत । चार साल पांच महिने के कार्यकाल में भाजपा ने प्रदेया की जनता के कल्याण के लिए कया किया उसी का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर काग्रेस पद यात्रा करके जनता के बीच लेकर जायेगी इसके अलावा आम लोगों तक बात पहुंचाने के लिए आईटी सेल को मजबूत किया जाएगा। ये निर्णय पार्टी की जिलास्तरीय बैठक में लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश से आए एआईसीसी के समन्वयक संजय गौतम और आईटी इंचार्ज असदउद्दीन ने कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आम जनता के हितों का ध्यान रखने में नाकामी रही है। कहा कि दिनों दिन बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दे हैं जो, सीधे आम जनता पर बुरा असर डाल रहे हैं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से डबल इंजन सरकार की नाकामी को घर-घर तक पहुंचाने के टिप्स दिए। आईटी इंचार्ज ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए आम जनता तक सीधे बात पहुंचाई जा सकती है। इसके लिए उन्होंने पार्टी के सोशल मीडिया तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया। कहा कि भाजपा झूठ बोलने पर यकीन करती है। दोनों सरकारों के झूठ को सोशल मीडिया के जरिए बेहतर तरीके से जनता के सामने रखा जा सकता है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की गई।