टैक्सी बागेश्वर से हल्द्वानी का किराया 1200 रू0 प्रति सवारी वसूल रहे है
बागेश्वर । कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जारी गाइडलाइन से टैक्सी चालक परेशान हो गए हैं। उन्हें औसतन 50 प्रतिशत यात्री ही वाहन में बैठाने हैं और किराया दोगुना लेना है, लेकिन यात्री अब दोगुना किराया होने से बसों में यात्रा कर रहे है। इससे टैक्सी चालकों के सामने संकट पैदा हो गया है। टैक्सी स्टैंडों पर सन्नाटा पसरने लगा है। कोरोना की दूसरी लहर चलने के बाद शासन से मिले आदेशों का पालन करने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है।
वाहन स्वामियों को भी सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। दस सवारी पास टैक्सी में पांच यात्री ही बैठ सकेंगे। जबकि केएमओयू की बसों में भी ऐसी ही स्थिति है। केएमओयू बस संचालक हल्द्वानी तक का 560 रुपये ले रहे हैं, लेकिन टैक्सी में 1200 रुपये किराया है। यात्री केएमओयू की बसों का लंबा इंतजार कर रहे हैं। टैक्सियां हल्द्वानी, अल्मोड़ा आदि स्थानों के अलावा गांवों को जोड़ती हैं। किराया अधिक होने से यात्री टैक्सी का रुख नहीं कर रहे हैं। अैक्सी चालकों ने सरकार से मांग की है कि उनके टैक्स आदि माफ किए जाय। उधर, केएमओयू के इंजार्च धरणीधर जोशी ने कहा कि बसों का संचालन नियमित है।