दो बच्चों का बाप भ्रष्ट आबकारी अधिकारी ने युवती को शादी का झांसा देकर किया कई बार दुष्कर्म ,अब शादी करने से किया मना ,मुकदमा दर्ज
देहरादूनं राजधानी देहरादून में सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन के पद पर तैनात एक आबकारी अधिकारी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। गुरुग्राम से मुकदमे को देहरादून ट्रांसफर किया गया है।डालनवाला कोतवाली प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि महिला का आरोप है कि 2015 में पति से तलाक होने के बाद डेटिंग एप के जरिये उसकी मुलाकात मनोज कुमार उपाध्याय निवासी मऊ गोरखपुर से हुई।
उपाध्याय ने उसे बताया कि उसका भी पत्नी से विवाद चल रहा है। आरोप है कि मनोज कुमार उपाध्याय 2017 में उसे मसूरी घुमाने ले गया। देहरादून में महिला के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। इस कारण उसका दून आना-जाना था। महिला ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोप है कि 14 सितंबर 2021 को उसे देहरादून के एक नामी होटल में भी बुलाया। वही मंसूरी के होटलों में रखा । बद में महिला ने शादी करने को कहा ं भ्रष्ट आवकारी अधिकारी ने कहा मैं ( आवकारी अधिकारी ) शादी नहीं कर सकता पहिले से मेरे दो बच्चे व पत्नी है। पुलि इस पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है । क्या पीड़िता को न्याय मिल पायेगा क्योंकि आवकारी अधिकारी पैसे बल पर कुछ भी कर सकता है।