दीपावली का पर्व आज, गणेश-लक्ष्मी पूजन से आएगी समृद्धि, जानिए इस बार क्या है खास

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी ।  दीपावली पर आज मंदिरों के साथ ही घरों में भी गणेश जी व लक्ष्मी जी की विशेष पूजा अर्चना कर लोग सुख और समृद्धि के लिए आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। सप्ताहभर से दून के लोग बड़ी संख्या दीपावली पर्व के लिए खरीदारी कर रहे हैं।

धनतेरस और छोटी दीपावली पर भी लोगों ने ज्वेलरी, चांदी के सिक्के, गणेश-लक्ष्मीजी की मूर्तियां, तांबे, कांसे व पीतल के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक, बाइक, गाड़ी के साथ ही मिट्टी के दीये ,गणेश-लक्ष्मी जी की मूर्तियां, मोमबत्ती व झाडू, फूलों की तरह-तरह की माला आदि की देर रात तक खूब खरीदारी की।

वहीं इस बार घरों की सजावट के लिए लोगों ने विशेष तैयारियां की हैं। पावर पिक्सल एलईडी लड़ियां, क्राप लडियां, रॉकेट लड़ियों के साथ ही सेंसर दीपक, एलईडी बल्ब को घरों में सजाने के लिए प्रयोग किया गया है।

दिन निकलते ही महानगरवासी घरों में साफ-सफाई में जुट गए थे। इसके बाद घरों को सजाने का सिलसिला शुरू हुआ। हर साल दीपावली पर्व कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। सनातन धर्म में दीपावली को सुख-समृद्धि के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।

You cannot copy content of this page