पन्द्रहपाली – हड़वाड़ मोटर मार्ग बदहाल ,आखिर विभाग अब लेगा सुध

ख़बर शेयर करें

सुधारीकरण के नाम पर डकार गए लाखों रूपये

सवारी वाहन जान हथेली पर रखकर चलते है

बागेश्वर । पन्द्रहपाली – हड़वाड़ मोटर मार्ग पीएमजीएसवाई के अधीन है । कई महिनों से मार्ग क्षतिग्रस्त है । कई बार क्षेत्र की जनता ने अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई को अवगत कराया कि मार्ग बदहाल है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जबकि इस मार्ग में सुधारीकरण कार्य दिखाये जाते रहे है लेकिन धरातल में कोई कार्य हुए ही नहीं इसी वजह से मोटर मार्ग जानलेवा साबित हो रही है।
आपको बता दें कि पंद्रहपाली – हड़वाड़ मोटर मार्ग बालीघाट से 2 किलोमीटर तक लोक निमार्ण विभाग के अधीन है जिसमें अभी तीन महिने पूर्व डामरीकरण हुआ है, लेकिन नालियां व कलमठ मलवें से पटी है । ललित सिंह गढ़िया ने बताया कि कुछ दिन पहिले भारी वर्षा से पूरा पानी रोड में आने से गहरें गड्डे हो चुके है,अगर नालियां बनी होती तो डामर उखड़कर गहरे गड्डे बन गये है। ये गड्डे ऐसे बने है कि किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। किलोमीटर 2 के बाद हड़वाड़ से जाख तक पीएमजीएसवाई के अधीन है । एक साल से भी ज्यादा हो गया है पन्द्रहपाली -हड़वाड़ के बीच में पूरा मार्ग क्षतिग्रस्त है जहां डामरीकरण हुआ था उखड़कर गड्डे बन गये है। डामरीकरण का नामोनिशान नहीं है।
ग्राम पन्द्रहपाली -हड़वाड़ के बीच में मोटर मार्ग जानलेवा बन गई है , सवारी गाड़ियों में लोग जान हथेली में रखकर चल रहे है । दो बार बड़े हादसे भी हो गये है तब भी विभाग के अधिकारियों की आंखे नहीं खुली अब बड़े हादसे के इंतजार में है । पीएमजीएसवाई के अधिकारी कभी भी इस मार्ग में झांकने के लिए नहीं आए ।
अब मानसून सत्र आने ही वाला है विभाग बेखर है जबकि बरसात आने से पहिले ही इस महिने मार्ग की नालियों की सफाई ,कलमठों को खेालना ,क्षतिग्रस्त दिवालों की मरम्मत ताकि बरसात का पानी मार्ग में रूके नहीं ।
ललित सिंह गढ़िया ने बताया कि क्षेत्र के लोगों में काफि आक्रोश है उनका कहना है अगर समय रहते इस मार्ग की विभाग ने सुध नहीं ली तो अधिशासी अभियंता का घेराव किया जायेगा ।

You cannot copy content of this page