राज्य आन्दोलनकारियों का सैलाब देहरादून की सड़कों पर उतरा ,सीएम आवास कूच किया

उत्तराखंड की गैरसैंण स्थायी राजधानी, 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों का सैलाब राजधानी की सड़कों पर उतरा व मुख्यमंत्री आवास कूच किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।
देहरादून। उत्तराखंड में 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण, गैरसैंण स्थायी राजधानी समेत अन्य मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। हालांकि, पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इससे नाराज आंदोलनकारियों की पुलिस से धक्का-मुक्की और नोकझोंक भी हुई। इसके बाद आंदोलनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के आह्वान पर सीएम आवास कूच के लिए राज्य आंदोलनकारी दून पहुंचे। दिलाराम चौक के पास से उन्होंने आवास के लिए कूच किया।
मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कूच की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य आंदोलनकारी शासन व प्रशासन को पत्र भेजकर अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन इसकी अनदेखी की जा रही है।
इस दौरान राज्य आंदोलनकारी 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण, राज्य आंदोलनकारियों की निरस्त की गई नौकरियों की बहाली, गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने, उत्तराखंड में लोकायुक्त की नियुक्ति, सख्त भू-कानून बनाने की मांग की लड़ाई सरकार से है जब तक पूरी नहीं होगी लड़ते रहेगें ।