दुर्गम क्षेत्र में सड़क बंद होने पूर्व विधायक चार दिनों से आधे रास्ते में फंसे हुए है
पीएमजीएसवाई जिला प्रशासन को गलत रिपोर्ट दे रहा है
कपकोट ( बागेश्वर )पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण भरी वारिश होने की वजह से कपकोट तहसील के दुर्गम क्षेत्र किलपारा गांव में अपने लोगों के साथ चार दिनों से फंसे है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र कीआधे से ज्यादा सड़कें बारिश के कारण बंद हैं। क्षेत्र में लगातार भारी बारिश होने से खतरा बना हुआ है। संचार सेवा के अलावा बिजली, पानी की व्यवस्थाएं भी ठप्प हो गई हैं। उन्होंने सड़कों को खोलने के लिए लोडर मशीनें लगाने की मांग की है।उन्होंने कहा कि बादियाकोट-किलपारा सड़क कई स्थानों पर बंद हो गई है। क्षेत्र में अन्य सड़कें भी बंद हैं। उनका वाहन भी फंस गया है ।
पीएमजीएसवाइ जिला प्रशासन को गलत रिपोर्ट दे रहा है। जबकि यहां अभी तक सड़क खोलने के लिए एक भी मशीन नहीं लगी है। संचार सेवा भी पूरी तरह ठप है और बिजली भी नहीं है। डीएम कार्यालय में भी उन्होंने सूचना दी है। इधर, कपकोट के एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि सड़कों को खोलने के लिए लोडर मशीनें भेजी गईं हैं। अधिक वारिश होने से स्थल पर नहीं पहुंच पा रहे है।