मित्र पुलिस ने ईमानदारी की मिशाल पेश की
देहरादून ।( विरेन्दर सिंह) मसूरी में तैनात पुलिसकर्मी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। पुलिसकर्मी ने रास्ते में मिला पर्स उसके मालिक को लौटाया। पर्स में करीब आठ हजार रुपये और जरूरी कागजात थे।
बार्लाेगंज मैरिवल स्टेट निवासी बिजेंद्र पुंडीर अपनी बाइक से धनोल्टी की ओर जा रहे थे। बाटाघाट में पर्स गिर गया। इसमें 7970 रुपये और अन्य जरूरी कागजात थे। पुलिसकर्मी बिजेंद्र कोहली को यह पर्स मिला। उन्होंने धनोल्टी की ओर जा रहे स्कूटर सवार को रोका और बाइक सवार को पर्स गिरने की सूचना देने को कहा। इस बीच बाइक वाला काफी आगे निकल चुका था। स्कूटर सवार ने उसे पकड़ लिया। बताया कि उसका पर्स गिर गया है, जो बाटाघाट में तैनात पुलिसकर्मी के पास है। करीब एक घंटे बाद बाइक सवार लौटा और पुलिसकर्मी बिजेंद्र कोहली से मिला। कोहली ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पर्स लौटा दिए।