धामी ने कहा प्रदेश में कहीं भी भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए आम जनता इस नंबर पर कॉल कर सकती है

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद सीएम धामी एक्शन में नजर आ रहे हैं। प्रदेश में कहीं भी भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए आम जनता इस नंबर पर कॉल कर सकती है। जनता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सतर्कता विभाग के ‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड 1064’ एप का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एप का मजबूत और प्रभावी उपयोग हो। एप पर जो भी शिकायतें आएं, उनका तेजी के साथ निपटारा हो। यदि किसी शिकायतकर्ता की शिकायत विजिलेंस से संबंधित नहीं है, तो उसे सीएम हेल्पलाइन एवं संबंधित विभाग को भेजा जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई है, उसके स्टेटस अपडेट की पूरी जानकारी उन्हें मिलती रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सतर्कता विभाग के दो इंसपेक्टरों को विवेचना करने के लिए टैबलेट भी प्रदान किए। सतर्कता विभाग के अन्य कार्मिकों को भी विवेचना के लिए टैबलेट दिए जाएंगे।

सचिवालय में मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। कहा कि जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के सिद्धांत पर कार्य किए जाएं। जन समस्याओं का समाधान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने निदेशक सतर्कता को निर्देश दिए कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड 1064 एप का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। आमजन को इस एप की पूरी जानकारी हो।

You cannot copy content of this page