कमरे में फंदे पर लटकी मिली लड़की, अल्मोड़ा की रहने वाली थी

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर । ट्रांजिट कैंप में किराए पर रहने वाली एक युवती कमरे में फंदे पर लटकी मिली। मृतका सिडकुल की एक कंपनी में काम करती थी। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है।

पुलिस के अनुसार अल्मोड़ा के थाना दन्या स्थित ग्राम घुरकना निवासी दीया (23) ट्रांजिट कैंप के जगतपुरा वार्ड नंबर पांच में शेखर मंडल के घर पर किराए पर रहती थी। वह सिडकुल की एक फैक्टरी में काम करती थी। शेखर ने दो दिन से दीया को नहीं दिखी थी। इस पर वह कमरे पर गया तो दरवाजा खुला था। दीया छत पर लगाए दुपट्टे के फंदे पर लटकी हुई थी। शेखर ने सूचना आवास विकास चौकी पुलिस को दी थी।इस पर चौकी इंचार्ज प्रकाश चंद, एसआई नेहा ध्यानी और फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी पहुंचाया। पुलिस के अनुसार मृतका के कमरे में सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रथम दृष्ट्रया युवती की ओर से आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। शव का पोस्टमार्टम किया गया है। अल्मोड़ा जिले से मृतका के चाचा और अन्य परिजन रुद्रपुर पहुंचे ।

You cannot copy content of this page