रोजगार के झूठे आंकड़े पेश करके सरकार युवाओं को दे रही है धोखा: रावत
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रोजगार को लेकर सरकार झूठे आंकड़े दे रही है। सरकार की नीति से राज्य में तनाव उत्पन्न हो रहा है। आज बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य की विकास दर गिर रही है, ऐसे में नए रोजगार सृजित नहीं हो सकते।