प्रशिक्षित बिरोजगारों को गुमराह कर रही है सरकार
शिक्षा विभाग द्वारा 9 नवंबर 2020 को 2288 पदों पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जनपदवार निकाला हैं। जबकि प्रदेशभर में सभी जनपदो में 35000 से 40000 आवेदन जिला शिक्षाधिकारी कार्यालयों में जमा हैं। सभी बेरोजगार विगत नौ माह से भर्ती की राह तलाश रहे हैं। अब सरकार भर्त्ती प्रक्रिया कराने के बजाय अथिति शिक्षकों को प्राथमिकता देकर उनकी नियुक्ति की जा रही है जिसे प्रशिक्षित बिरोजगारों का सरकार के खिलाफ गुस्सा फूटना लाजिम है।
देहरादून । बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ की एक वर्चुअल बैठक गुरुवार को हुई। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्राथमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक रखने संबंधी शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के निर्णय पर चर्चा कर विरोध जताया गया।
प्रदेश महासचिव बलबीर बिष्ट ने कहा कि सरकार और शिक्षा विभाग प्राथमिक भर्ती करवाने में नाकाम रही हैं। शिक्षा विभाग द्वारा 9 नवंबर 2020 को 2288 पदों पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जनपदवार निकाला हैं। जबकि प्रदेशभर में सभी जनपदो में 35000 से 40000 आवेदन जिला शिक्षाधिकारी कार्यालयों में जमा हैं। सभी बेरोजगार विगत नौ माह से भर्ती की की आस लगाये बैठे है। उनका कहना है कि विधायकों मंत्रियों एवं मुख्यमंत्री से मुलाकात कर भर्ती प्रक्रिया करवाने की गुहार लगाते आ रहे है। भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराने के बजाय कोर्ट का हवाला देकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।
बीएड टीईटी प्रशिक्षित संगठन प्राथमिक विद्यालयों में अथिति शिक्षकों का विरोध करेगा
प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने शिक्षा मंत्री के प्राथमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों के बयान की निंदा और आक्रोश जताया है। कहा कि सरकार को गतिमान भर्ती में प्राथमिक विद्यालयों में समस्त रिक्त पदों को सम्मिलित करते हुए सीघ्र भर्ती समपंन करनी होगी। प्रदेश प्रवक्ता राजीव चौहन ने कहा कि बीएड टीईटी प्रशिक्षित संगठन प्राथमिक विद्यालयों में अथिति शिक्षकों का विरोध करेगा और सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य परमार, मनोज जयंत, विवेक नैनवाल, , देशराज, अरुण मेंदोला, हरीश आर्य, राकेश रौथाण, तारा जोशी मालधन , चंद्रप्रकाश सोहनलाल, जयबीर, प्रमोद, गौरव किशोर झल सिंह, अर्पण जोशी, पवन जगवाण ,गिरीश जोशी,नरेंद्र बिष्ट आदि शामिल रहे।