किरायेदारों व बाहर से आए लोगों का सत्यापन न होने से क्षेत्र में बढ़ गया है अपराध का ग्राफ
कपकोट ( बागेश्वर )। कोरोना काल समाप्त होने के बाद बाहरी लोगों का आवागमन बढ़ गया है ,जनसंख्या घनत्व दिन-प्रतिदिन बढ़ने से लोगों की असली पहचान नहीं हो पा रही है। इसी लिए कपकोट में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है । चोरी की घटनाएं बढ़ने से पुलिस की भी आखें खुलने लग गई है। पिछले महीने चार चोरियां हुई। इस बार चोरों ने कपकोट बाजार में एक शटर तोड़ने का असफल प्रयास किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
व्यापर मंडल अध्यक्ष तारा सिंह कपकोटी ने बताया कि कपकोट के शिवालय वार्ड में जोशी ऑटोगैराज है। दुकान स्वामी बुधवार को अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। गुरुवार की सुबह दुकान आने पर उनकी दुकान का शटर तोड़ने का असफल प्रयास किया गया था। जिस संबल से उसे तोड़ने का प्रयास किया था उसे चोर वहीं छोड़ गए हैं।
कपकोटी ने बताया कि शायद चोरों को किसी के आने की सुगबुगाहट हुई, इसी कारण जल्दबाजी में वह उपकरण वहीं छोड़ गए। पीड़ित की शिकायत के बाद एसआई अविनाश मौर्य दलबल के साथघटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। व्यापार संघ ने जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की है।