आर्दश प्राथमिक विद्यालय कपकोट के प्रधानाध्यापक व अभिभावक संघ ने सांसद अजय टम्टा को सौंपा मांग पत्र

ख़बर शेयर करें

कपकोट । (नन्दा टाइम्स संवाददाता ) आर्दश प्राथमिक विद्यालय कपकोट अभिभावक संघ एवं विद्यालय समिति के संयुक्त रूप से क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा को निधि से एक हाल व अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति के लिए मांग पत्र सौंपा गया । टम्टा ने कपकोट अभिभावक संघ व विद्यालय समिति को आश्वस्त किया कि सीघ्र ही स्वीकृति प्रदान की जायेगी, ताकि नैनीहालों को उचित सुविधा मिल सके ।

प्रधानाध्यापक व अभिभावक संघ सांसद अजय टम्टा को मांग पत्र सौंपा

आपको बता दें कि वर्तमान में आर्दश प्राथमिक विद्यालय कपकोट में छात्र संख्या 300 से ऊपर है जो पूरे प्रदेश में एकमात्र विद्यालय है जहां इतनी छात्र संख्या है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के.डी. शर्मा ने बताया कि हमारा लक्ष्य केवल बच्चों के बौद्विक व शारीरिक विकास करना है जहां पहिले इस विद्यालय में छात्र संख्या 40 थी अब वर्तमान में 300 बच्चें अध्ययन कर रहे है अभिभावक अपने बच्चों को पब्लिक स्कूल से निकाल कर यहां एडमिशन के लिए आ रहे है लेकिन विद्यालय में सीमित संसाधन होने से कई बच्चों का एडमिशन नहीं हो पा रहा है बच्चों के बैठने के लिए व अन्य गतिविधियों के संचालन के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं है।

के.डी शर्मा ने बताया कि इस विद्यालय बच्चों को रूटीन पढ़ाई के अलावा कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क पढ़ाई की जाती है। अभी तक पूरे प्रदेश में आर्दश प्राथमिक विद्यालय कपकोट प्रथम श्रेणी में रहा हैं यहां तैयार बच्चें आज सैनिक स्कूल घोड़ाखाल , हिम ज्योति विद्यालय देहरादून ,आर्दश आवासीय विद्यालय हरिद्वार व नवोदय विद्यालय के प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए है । इस विद्यालय में सीमित संसाधन होने पर भी यहांपर हर बच्चें को शारीरिक एवं बौद्विक रूप से मजबूत किया जाता है । के.डी शर्मा ने कहा कि बच्चों के भविष्य संवारने के लिए संसाधन की जरूवत होती है ,अगर सांसद अजय टम्टा सांसद निधि से एक हॉंल व कक्ष की स्वीकृत उपलब्ध करा दें तो होनहार बच्चों को अपनी मंजिल मिल जायेगी साथ ही क्षेत्र ,प्रदेश का नाम रोशन करेगें ।
वहीं राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के अभिभावक संध के अध्यक्ष गजेन्द्र कपकोटी ने कहा कि वर्तमान में इस विद्यालय से कई बच्चें सैनिक स्कूल घोड़ाखाल , नवोदय विद्यालय अन्य जानें माने विद्यालयों के प्रवेश परीक्षा में सफल होकर पूरे प्रदेश में अब्बल स्थान प्राप्त किया है। गजेन्द्र सिंह कपकोटी ने कहा कि इस विद्यालय में बच्चों के भविष्य संवारने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक के0डी0 शर्मा को जाता है। गजेन्द्र कपकोटी ने बताया कि विघालय के प्रधानाध्यापक के0 डी0 शर्मा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अतिरिक्त क्लास लेते है जिसके लिए कोई शुल्क नहीं ली जाती है। वर्तमान में जो बच्चें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे है उन सबका श्रेय प्रधानाध्यापक के0डी0 शर्मा को जाता है।
विद्यालय प्रारम्भिक शिक्षा के क्षेत्र में एक जनभावनाओं का केन्द्र होने के बाबजूद मूल संसाधनों से वंचित है। नैनीहालों को उचित सुविधा और बेहतर शैक्षिक वातावरण मिल सके इसके लिए सांसद अजय टम्टा को मांग पत्र सौंपा गया है ।
अभिभावक संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र कपकोटी ने कहा कि इससे पहिले भी सांसद अजय टम्टा को अतिरिक्त कक्ष व एक हॉंल के लिए मांग पत्र सौंपा गया था ,अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है।
ज्ञापन सौंपने के मौके पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र कपकोटी , प्रधानाध्यापक के0डी0 शर्मा ,भूपाल सिंह कपकोटी ,नगर पंचायत अध्यक्ष कपकोट गोविन्द सिंह विष्ट , जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख कपकोट व कई अभिभावक मौजूद थे

You cannot copy content of this page