भारी बारिश से चीन सीमा को जोड़ने वाला पैदल रास्ता ध्वस्त, आर्मी की सप्लाई बाधित
पिथौरागढ़ । बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद चीन सीमा को जोड़ने वाला मिलम दुंग पैदल मार्ग दुंग और सनगाड़ के बीच कई जगह ध्वस्त हो गया है। मिलम के निचले हिस्सों में भी कई स्थानों पर पैदल मार्ग ध्वस्त होने से सुरक्षा एजेंसियों और माइग्रेशन गांवों के लोगों को दिक्कत हो रही है।
ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। आईटीबीपी और सेना को समान की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार कुंदन पांगती ने बताया कि रास्ता बंद होने की जानकारी एसडीएम भगत सिंह फोनिया को दे दी है। एसडीएम ने शीघ्र सीमा पर जाने वाले रास्तों को ठीक करने के निर्देश दिए हैं।