अवैध पार्किंग से बढ़ती जाम की समस्या का मामला पहुंचा हाई कोर्ट,अब खुली पुलिस की नींद

ख़बर शेयर करें

नैनीताल।  शहर के आंतरिक मार्गों में अवैध पार्किंग से बढ़ती जाम की समस्या का मामला हाई कोर्ट पहुंचने के बाद पुलिस यातायात को बेहतर बनाने की रणनीति बनाने में जुट गई है।

एसएसपी ने शहर के पर्यटन कारोबारियों व टैक्सी संचालकों के साथ बैठक कर बेहतर यातायात प्रबंधन को लेकर सुझाव मांगे। जिसे धरातल पर उतारने का आश्वासन देने के साथ ही लोगों को सख्त हिदायत दी कि सड़क किनारे वाहन पार्क करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

सड़क पर वाहन खड़े मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई

तल्लीताल व्यापार मंडल सचिव अमनदीप सिंह ने जू रोड क्षेत्र में दो पहिया वाहनों को घरों के बाहर सड़क किनारे पार्क करने की अनुमति देने की मांग की। इस दौरान एसएसपी ने कहा कि व्यवस्थाओं को धरातल पर उतारने के लिए सभी लोग सहयोग करें।  नो पार्किंग जोन में कही भी वाहन खड़े न करें। अगर सड़कों पर वाहन खड़े मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि बैठक में लान्ग और शाट टर्म व्यवस्थाओं के सुझाव मिले हैं। शाट टर्म व्यवस्थाओं को तत्काल लागू कराने के साथ ही लाग टर्म योजनाओं को निदेशालय के माध्यम से शासन स्तर को भेजा जाएगा। जिससे शहर को बेहतर यातायात व्यवस्था मिल सके।

You cannot copy content of this page