सत्ता की हनक,मंत्री जी चेहते अधिकारी को चुनाव से पहले सेटिंग करने के लिए लिखा लेटर

पुष्कर धामी सरकार में गन्ना एवं ग्राम्य विकास मंत्री यतीश्वरानंद
ख़बर शेयर करें


ग्राम्य विकास मंत्री यतीश्वरानंद का एक लेटर वायरल हो गया है, जिसमें वह एक चहेते अधिकारी को एक ज़िले से अपने ज़िले में बड़ी पोस्ट पर ट्रांसफर करवाना चाहते हैं. इस चिट्ठी के वायरल हो जाने से उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष के हाथ एक और मुद्दा उत्तराखंड सरकार थमा दिया है. एक क्षेत्रीय सियासी पार्टी ने इस मुद्दे को उठाया है और चुनाव आयोग तक का दरवाज़ा खटखटा दिया है, तो अब कांग्रेस भी इस पर घेरने के मूड में है.

यतीश्वरानंद ने इस अधिकारी को ज़िला आबकारी अधिकारी पद पर तैनात करने के लिए लेटर लिखा है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के करीबी माने जाने वाले यतीश्वरानंद ने पिछले महीने 8 तारीख को अपने सरकारी लेटर पैड पर आबकारी सचिव को एक पत्र भेजा, जिसे लेकर अब खासा विवाद खड़ा हो गया है.

देहरादून.। हरिद्वार ग्रामीण से विधायक और पुष्कर धामी सरकार में गन्ना एवं ग्राम्य विकास मंत्री यतीश्वरानंद की एक चिट्ठी वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने एक चहेते अधिकारी की पोस्टिंग और प्रमोशन हरिद्वार में चाहते हैं. पहली बार उत्तराखंड सरकार में मंत्री बने यतीश्वरानंद ने इस अधिकारी को ज़िला आबकारी अधिकारी पद पर तैनात करने के लिए लेटर लिखा है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के करीबी माने जाने वाले यतीश्वरानंद ने पिछले महीने 8 तारीख को अपने सरकारी लेटर पैड पर आबकारी सचिव को एक पत्र भेजा, जिसे लेकर अब खासा विवाद खड़ा हो गया है.
यतीश्वरानंद ने इस पत्र में उधमसिंह नगर ज़िले में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन अशोक कुमार मिश्रा का हरिद्वार ट्रांसफर कर तत्काल ज़िला आबकारी अधिकारी बनाने की बात कही है. इस चिट्ठी को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ गया है और मामले की शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंच गई है. सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि मंत्री यतीश्वरानंद चुनाव के मद्देनज़र अपने चहेते अधिकारी को हरिद्वार लाना चाहते हैं ताकि चुनाव में मनमानी करा सकें जबकि मंत्री का आबकारी विभाग से कोई लेना देना नहीं है.

You cannot copy content of this page