पति-पत्नी ने पुलिस जवान की फाड़ दी वर्दी, दोनों गिरफ्तार
हल्द्वानी । हेल्पलाइन नंबर 112 में बागजाला गौलापार से आई सूचना पर पहुंची पुलिस से हंगामा काट रहे दंपतियों ने अभद्रता की। यहां तक कि एक जवान की वर्दी तक फाड़ दी। घटना का वीडियो बना रहे एक सिपाही का मोबाइल तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस दंपति को गिरफ्तार कर ले आई। बताया जा रहा है कि यह दंपति अपने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार बागजाला गौलापार से बीते गुरुवार रात भावना ने पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर 112 में सूचना दी कि पड़ोस में रहने वाला रमेश राम अपनी पत्नी पुष्पा और बेटे-बेटी के साथ उनके घर में घुस आए हैं। यहां उसके पति हरिशंकर से गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर रहे हैं।
यही नहीं उसके साथ भी अभद्रता करने लग गए। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस जैसे ही बाहर उतरी तो रमेश राम जवानों से अभद्रता पर उतारू हो गया। यहां तक कि उसने सुरेंद्र नाम के सिपाही की वर्दी तक फाड़ दी। इसके बाद घटना की वीडियो बना रहे सिपाही का मोबाइल छीनकर उसे भी तोड़ दिया।इसके बाद काठगोदाम थाने से पहुंची पुलिस टीम को देखकर वे लोग भाग खड़े हुए। शुक्रवार को पुलिस ने रमेश राम और पुष्पा देवी को गिरफ्तार कर लिया। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पीड़ित परिवार और सिपाही रामायण प्रजापति की तहरीर पर अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें जेल भेज दिया।