उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी सविन बंसल यू के स्कॉलरशिप पाने वाले भारत के इकलौते अफसर बने, नैनीताल के पूर्व डीएम
देहरादून । उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी ने समूचे प्रदेश का नाम रोशन किया है। यूनाइटेड किंगडम द्वारा वर्ष 2021-2022 के लिए भारत से अखिल भारतीय सेवा के उत्तराखंड कैडर के अधिकारी सविन बंसल का चयन किया गया है।
आपको बता दें कि सविन बंसल अल्मोड़ा और नैनीताल के डीएम भी रह चुके हैं और उनके कार्यकाल के दौरान इन दोनों जिलों ने काफी तरक्की भी की है। आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप के लिए भारतीय सेवा के कई अधिकारियों द्वारा आवेदन किया गया था मगर अपनी मेहनत के बलबूते पर सविन बंसल को यह स्कॉलरशिप मिली है। कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन ब्रिटेन और अन्य कॉमनवेल्थ देशों के नागरिकों को ब्रिटेन के विभिन्न विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती है। स्कॉलरशिप के लिए 100 से भी अधिक देशों से आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं भारत से भी कई अधिकारियों के आवेदन पत्र दिए गए थे मगर ज्यूरी ने भारत के मात्र एक अधिकारी का चयन किया है।
कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप इस स्कॉलरशिप के तहत एक वर्ष के लिए आवास, भोजन, परिवहन इत्यादि निःशुल्क होने के साथ 40,788 पाउण्ड की दी गयी है। इस स्कॉलरशिप के तहत एक वर्ष के लिए आवास, भोजन और आने-जाने आदि की सुविध मुफ्त होती है। इसके साथ साथ ही 40,788 पाउंड करीब 40 लाख 60 हजार भारतीय रुपये मिलते हैं। इसके अलावा परिवार को भी फ्री आवास की व्यवस्था होती है। कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन से स्कॉलरशिप प्राप्त होने पर आइएएस एसोसिएशन ने शुभकामनाएं दी हैं ं अनुसार वह इसकी करीब एक साल से तैयारी कर रहे थे।
कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप किसे मिलती है? इंजीनियरिंग, अप्लाइड साइंस, कृषि, सोशल साइंस व कला क्षेत्र में पढ़ाई व शोध के लिए दी जाती है। भारत से कई अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के द्वारा इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया गया था। ज्यूरी ने भारत से केवल आईएएस सविन बंसल का चयन किया है।