दानपुर क्षेत्र को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने पर किया जाएगा विचार,कुमॉंऊ में सीघ्र खुलेगा एम्स की शाखा: धामी

ख़बर शेयर करें

कपकोट। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 33 ग्राम पंचायतों वाले दानपुर को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने की मांग पर कहा कि इस पर अध्ययन किया जाएगा। मामले का परीक्षण कराने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में एम्स की एक और शाखा खोलने पर सहमति दी है। शीघ्र ही कुमाऊं में एम्स की शाखा खुल जाएगी।
कपकोट के दूरस्थ क्षेत्र कर्मी में दानपुर महोत्सव का शुभारंभ करते हुए सीएम ने दुगनाकुरी में रसोई गैस की एजेंसी खोलने के साथ ही गैस गोदाम का निर्माण करने की घोषणा की। उद्यमस्थल के राजकीय इंटर कॉलेज का नाम स्वाधीनता सेनानी प्रेम सिंह के नाम पर रखने के साथ ही तमाम विकास कार्यों की भी उन्होंने घोषणा की। सीएम ने कहा कि कपकोट में सीएसडी कैंटीन खोलने में कुछ दिक्कतें आ रहीं हैं, इसके लिए सेना के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर कैंटीन स्थापना का रास्ता साफ किया जाएगा।
उन्होंने सुंदरढूंगा ग्लेशियर से कफनी की ओर पांच किमी ट्रैक बनाने की घोषणा की। विधायक बलवंत सिंह भौर्याल की मांग पर सीएम धामी ने कपकोट के केदारेश्वर में झील का निर्माण करने की घोषणा की। शिखर वैली मार्डन पब्लिक स्कूल रीमा का लोकार्पण भी किया।
क्षेत्र में साहसिक खेल गतिविधियां कराई जाएंगी
दानपुर अपनी विशिष्ट संस्कृति के लिए प्रसिद्ध
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गढ़िया, ब्लॉक प्रमुख प्रमुख गोविंद सिंह दानू समेत तमाम भाजपा नेता और महोत्सव समिति के लोग शामिल थे।

सीएम की घोषणाएं
गैनाड़ गधेरे के साथ ही कई स्थानों पर बाढ़ सुरक्षा के कार्य किए जाएंगे.
कपकोट में चार नहरों का निर्माण होगा
कपकोट में बहुउद्द्देशीय भवन का निर्माण, पोथिंग, फरसाली, भनार में खेल मैदान का निर्माण
बिजली लाइनों के सुधार के साथ ही दानपुर को कीवी मिशन में शामिल किया जाएगा
आदर्श प्राथमिक विद्यालय कर्मी का उच्चीकरण किया जाएगा

You cannot copy content of this page