पहाड़ में वन औषधियों व पर्यटन की अपार संभावना: हिमांशु

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर । प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने कहा कि पहाड़ में वन औषधियों से भरपूर है साथ ही पर्यटन की अपार संभावनाएं है जिसमें कार्ययोजना बनाकार उस पर कार्य करने से स्थानीय लोगों को स्वरोजगार भी मिलेगा ।
नवनियुक्त प्रभागीय वनाधिकारी ने पत्रकार वार्ता में यह बात कही। प्राथमिकताएं बताते हुए उन्होंने कहा कि जिले में पिडारी, कफनी ग्लेशियर व सुंदरढूंगा घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। वन विभाग पहाड़ के संसाधनों का उपयोग सही तरीके से करने पर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि जंगलों को आग से केवल सरकारी महकमें से नहीं बतौर ग्रामीणों का सहयोग सर्वप्रथम है । उनके बिना सहयोग के नहीं बचाया जा सकता है। हर साल कई हेक्टेयर जंगल नष्ट हो जाते है। जिसके पर्यावरणीय दुष्प्रभाव भी सामने आने लगे हैं।आम जन के सहयोग से ही वनाग्नि को नियंत्रित किया जा सकता है।
डीएफओ ने कहा कि वनों का अवैध तरीके से दोहन, वन्यजीव जंतुओं का शिकार व तस्करी को रोकना पहली प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि अभी वन अधिनियम में सड़कों के मामले लंबित नही है।

You cannot copy content of this page