सरोवर नगरीय में सख्ती के बाद महानगरों से आ रहे पर्यटकों की आमद कम, कारोबारी मायूस
नैनीताल । सरोवर नगरी में पर्यटकों की आमद में गिरावट दर्ज की गई है। कारोबारियों का मानना है कि 50 फीसदी तक पर्यटकों की आमद कम हुई है। जिससे कारोबारियों में मायूसी है।
नैनीताल में कोरोना की दूसरी लहर के बाद स्थितियां सामान्य होने पर पर्यटन कारोबार पटरी पर आ गया था। इस दौरान नैनीताल में हर वीकेंड करीब 20 से 30 हजार सैलानी पहुंच रहे थे, लेकिन यह सिलसिला जून में ही खत्म हो गया। तब नैनीताल पैक होने पर पर्यटकों को अन्यत्र भेजा गया था। जुलाई के पहले वीकेंड पर यहां आने वाले सैलानियों की आमद में कमी देखी गई थी, लेकिन दूसरे वीकेंड पर पचास फीसदी पर्यटक कम हुए हैं। पर्यटन कारोबारियों की मानें तो यह प्रशासन की ओर से स्पष्ट कार्य योजना न बनाए जाने का ही परिणाम है। एसपी देवेंद्र पींचा ने शनिवार को यातायात को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में पर्यटन गतिविधियां बढ़ने पर बीते सप्ताह की तरह ही यातायात और अन्य व्यवस्थाएं लागू रहेंगी।
कारोबारियों के अनुसार पूर्व में हमेशा पर्यटन सीजन से पहले उनके साथ ही अन्य लोगों के साथ व्यवस्थाओं को लेकर बैठकें आयोजित की जाती रहीं हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब प्रशासन ने उनसे सुझाव नहीं लिए गए। ऐसे में पर्यटन फिर पटरी से उतरने लगा है। यहां पहुंचे सैलानियों को प्रवेश द्वार से वापस किया जाना पर्यटन को खत्म करना है। मौके पर जांच की व्यवस्थाएं की जा सकती थीं।
पर्यटन गतिविधियां बढ़ने पर पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा टीमें गठित की हैं। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि ऑपरेशन मर्यादा के तहत धार्मिक स्थलों में अराजक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए टीमें गठित कर दी गई है। गठित की गई टीम की ओर से निरीक्षण कर अराजक तत्व पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।