ठगी के आरोप में जेल में बंद पीआरडी जवान निलंबित, पुलिस ने किया था गिरफ्तार, दो आरोपी अब भी फरार
रूद्रपुर । छह दिन पहले रुपये दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह में पकड़े गए पीआरडी जवान को जिला युवा कल्याण अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उसका नाम रोल पंजिका से हटाते हुए भविष्य में विभाग और गैर विभाग की ड्यूटी से विमुख कर दिया है।
बीते नौ दिसंबर को पुलिस ने असली नोट को नकली बताकर दोगुना करने का झांसा देने वाले गिरोह का खुलासा किया था। इस मामले में जेल में बंद पीआरडी जवान विरेंद्र को निलंबित कर दिया गया है। जिला युवा कल्याण अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एसएसपी ने पत्र भेजकर जानकारी दी थी कि विरेंद्र संगठित गिरोह में शामिल होकर लोगों के साथ मारपीट कर पैसा छीनने की घटनाओं में शामिल था और वर्तमान में वह हल्द्वानी जेल में बंद है। पीआरडी एक्ट के तहत आपराधिक कार्यों में संलिप्तता पाए जाने पर उसे निलंबित किया गया है।
यह था मामला
गिरोह ने आठ दिसंबर को दो लोगों को दो लाख रुपए दोगुना करने का झांसा दिया था। इसके बाद रुद्रपुर बुलाकर उनसे दो लाख रुपए छीन लिए थे। रुपये छीनने वालों ने खुद को पुलिस कर्मी बताया था। पुलिस ने पीआरडी जवान विरेन्द्र निवासी ग्राम बिन्दुखेड़ा रुद्रपुर, जीशान अहमद निवासी ग्राम इटारी थाना तालगांव सीतापुर, यूपी और छिन्दर निवासी ग्राम धौरा ढाम नजीमाबाद किच्छा को लम्बाखेड़ा मोड काशीपुर रोड रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया था।
अभियुक्तों के कब्जे से छीने गए 1,50,000 रुपये और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। इस मामले में शामिल लियाकत उर्फ पिंटू निवासी धौराडाम किच्छा और हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने में तैनात सुरेन्द्र निवासी ग्राम बिन्दुखेड़ा फरार चल रहे हैं।