विवाहिता की बरामदगी न होने से ग्रामीणों में भारी गुस्सा , लव जेहाद की आशंका जतायी
ग्रामीणों ने घेरा थाना ,कहा अगर सीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी व विवाहिता की बरामदगी न होने पर सभी ग्रामीण उग्र आन्दोलन करेगें । मामला दूसरे समुदाय से है ं दूसरे समुदाय के लोग बार- बार धमकी दे रहे है ये लोग देवभूमि में लव जेहाद को बढ़ावा दे रहे है जिसे आपसी तनाव बढ़ रहा है।
हरिद्वार । लम्बे वक्त से हरिद्वार पथरी क्षेत्र की विवाहिता की बरामदगी और उसे भगाने वाले युवक की गिरफ्तारी को लेकर रविवार को बड़ी संख्या में गुस्सायें ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। घेराव करने के बाद ग्रामीण थाने के परिसर में ही धरना देकर बैठ गए।ग्रामीणों ने कहा कि यह लव जेहाद से जुड़ा हुआ मामला है। एसओ दीपक कठैत ने जल्द बरामदगी का भरोसा दिलाते हुए उन्हें शांत कराया। पुलिस ने युवक के कुछ रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। वहीं, इस मामले को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
पथरी क्षेत्र का एक युवक गांव की एक विवाहिता को भगा ले गया। विवाहिता अपनी बहन के घर झबरेड़ा गई थी। वहीं से युवक उसे अपने साथ ले गया। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के चलते रविवार को पूर्व ग्राम प्रधान विकास कुमार, मास्टर सत्यपाल, गौतम, मांगेराम, नाथीराम, कपिल, जितेंद्र, करण, ओमपाल, जाति राम, अमरपाल, पूर्व प्रधान राकेश, नवरंग आदि थाने पहुंचे और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर विवाहिता को बरामद करने की मांग की। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि विवाहिता पांच बच्चों की मां है और इस कारण उसके बच्चे भी परेशान हैं। एसओ पथरी दीपक कठैत ने बताया कि युवक और विवाहिता की हर संभव जगह तलाश की जा रही है। बहुत जल्द उसे ढूंढ निकाला जाएगा।