पहले चरण की 102 सीटों पर चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन; 19 अप्रैल को होगा मतदान

ख़बर शेयर करें

दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। 21 राज्‍यों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए आज यानी बुधवार को आखिरी दिन है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता प्रचार में जुटे हैं। देश में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच अलग-अलग राज्‍यों में मतदान होना है। चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण यानी  19 अप्रैल 2024 को इन सीटों पर होगा मतदान ….

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर, कैराना, मुज्जफनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर

राजस्थान: गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर।

3- मध्‍य प्रदेश: सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा।

4- असम: काजीरंगा, सोनितपुर, तखीमपुर, डिबरुगढ़ और जोरहट।

5- बिहार: औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई।

6- महाराष्ट्र: रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली चिमूर और चंद्रपुर।

छत्तीसगढ़ : बस्तर।

8- जम्मू-कश्मीर: ऊधमपुर।

9- अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व।

10- मेघालय: शिलांग, तुरा।

11- त्रिपुरा: त्रिपुरा पश्चिम।

12- उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार।

13- मिजोरम

14- पुडुचेरी

तमिलनाडु: तिरुवल्लुर, चेन्नई ईस्‍ट, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली , पेरम्बलुर, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुक्कुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी।

सिक्किम

17- नगालैंड

18- अंडमान और निकोबार

19- पश्चिम बंगाल: कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी।

20-  मणिपुर 

21-  लक्षद्वीप

You cannot copy content of this page