प्रेमी किरायेदार को बेटा बताकर करा दिया निगाह
काशीपुर। रिश्तों के घालमेल का एक अजब मामला सामने आया है। एक महिला ने घर में रह रहे प्रेमी को पुत्र बताकर उसका निकाह करा दिया। विवाहिता का आरोप है कि मामला खुुलने पर तलाक की धमकी देकर उसे प्रताड़ित किया गया। महिला हेल्पलाइन में सुनवाई के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और घरेलू हिंसा करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
मोहल्ला अल्लीखां निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) का एक दंपती उसके घर रिश्ता लेकर आया और कहा कि उनका बेटा सऊदी में कारपेंटर का काम करता है। कोरोना काल के दौरान उसके परिजन ज्यादा छानबीन नहीं कर पाए और 23 जून 2021 को उसका निकाह उक्त युवक के साथ हो गया। ससुराल जाकर पता लगा कि उसकी कथित सास की वर्ष 2010 में ही शादी हुई है। उनके छह वर्ष की एक बेटी भी है। उसका पति इस दंपती का वास्तविक पुत्र नहीं है।