सीएम धामी का बड़ा फैसला, अब 12वीं तक होगी स्वास्थ्य व स्वच्छता विषय की पढ़ाई 

ख़बर शेयर करें

देहरादून । उत्तराखंड में अब 12वीं तक के सभी स्कूलों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय की पढ़ाई कराई जाएगी। बताया जा रहा है कि सीएम धामी ने कैबिनेट में ये फैसला लिया है। कैबिनेट ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय को उत्तराखंड बोर्ड के सभी स्कूलों में पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने के प्रस्ताव को सहमति प्रदान की है। यह विषय कक्षा एक से कक्षा 12 तक पढ़ाया जाएगा।

कैबिनेट ने कोरोना काल के बाद से ही देश भर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता की जरूरत महसूस की जा रही है। ऐसे में कैबिनेट में इसको सहमति प्रदान की गई है। जल्द ही पाठ्यक्रम में अब स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय की पढ़ाई कराई जाएगी। बताया जा रहा है कि बैठक की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने बताया कि बैठक में विद्यालय शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार विद्यालयी शिक्षा में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय को शामिल करने का प्रस्ताव रखा, जिसे मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।

You cannot copy content of this page