एमबीपीजी कालेज में प्राचार्य व शिक्षकों पर लगे अश्लीलता के आरोप , जांच शुरू
हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य व पांच शिक्षकों पर शिक्षिका से अश्लीलता के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भी भेजा है। एमबीपीजी से दूसरे कॉलेज में संबद्ध की गई शिक्षिका के पति ने प्राचार्य व पांच शिक्षकों पर अश्लीलता करने, कमीशन मांगने संबंधी शिकायत संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत से की थी।
भगत ने उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत को पत्र लिखा था। डा. रावत ने डीएम से जांच कराने के आदेश दिए थे। डीएम ने जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि एक दिन पहले जांच के लिए पत्र मिला है। इस मामले में प्राचार्य व पांच शिक्षकों को नोटिस भेजा है। सभी को अपना पक्ष रखने के लिए 17 अगस्त को कार्यालय में बुलाया गया है। दोनों का पक्ष जानने के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
शिक्षक संघ ने की थी बैठक, घटना बेबुनियाद है
कॉलेज के इस प्रकरण पर शिक्षक संघ के अधिकांश सदस्यों ने छह अगस्त को बैठक की थी। सभी ने घटना की निंदा की थी और आरोपों को बेबुनियाद बताया था।