कार्रवाई को लेकर हरकत में आया बाट माप विभाग, रेहड़ी- ठेली संचालक ग्राहकों को इस तरह लगा रहे चूना

ख़बर शेयर करें

सड़कों पर बाट की जगह पर अन्य वस्तुओं से फल सब्जी का तोल कर रहे विक्रेताओं पर बाट माप विभाग ने सख्‍ताई बरतनी शुरू कर दी है। आचार संहिता हटने के बाद विभाग कार्रवाई को लेकर विशेष अभियान चलाएगा।

देहरादून : सड़कों पर बाट की जगह पर अन्य वस्तुओं से फल, सब्जी का तोल कर रहे विक्रेताओं पर बाट माप विभाग ने सख्‍ताई बरतनी शुरू कर देगा। आचार संहिता हटने के बाद विभाग कार्रवाई को लेकर विशेष अभियान चलाएगा।

बाट माप उप नियंत्रक गोविंद रावत का कहना है ग्राहकों से तोल के नाम पर घटतौली कर रहे रेहड़ी, ठेली संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि विभाग की ओर से अभी तक कार्रवाई की जाती थी। जिसमें चेतावनी देने के साथ ही हल्‍के जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया जाता था। लेकिन अब विभाग सख्त कार्रवाई करने के साथ ही भारी जुर्माना भी वसूलेगा। जिन विक्रेताओं के पास तोल कांटे का सत्यापन प्रमाण पत्र नहीं होगा। उनके तराजू जब्त किए जाएंगे। उनका कहना है कि दून में सबसे ज्यादा रेहड़ी, ठेली संचालक बाहरी राज्यों से हैं। जो फल, सब्जी बेच रहे हैं। पिछले वर्ष चलाए गए अभियान के दौरान विक्रेताओं के कोर्ट चालान भी किए गए थे लेकिन विक्रेता कोर्ट में पेश नहीं हुए। वजह इन विक्रेताओं का सही घर का पता नहीं होता है।

अब आगे से कार्रवाई करते समय इनकी घर की पूरी जानकारी ली जाएगी। इन विक्रेताओं पर लगाम लगाने के लिए संबंधित विभाग से भी संपर्क किया जाएगा। अधिकांश रेहड़ी- ठेली संचालक फल और सब्‍जी बेचने के दौरान बाट की जगह अन्‍य पत्‍थर अथवा अन्‍य वस्‍तु रखते हैं। जिससे ग्राहकों को उसका वजन का पता नहीं लगता है। शिकायत के बाद अब विभाग इस मामले में कार्रवाई को लेकर अभियान चला रहा है।

You cannot copy content of this page