दिन -दहाड़े कलेक्शन ऐंजन्ट को बाइक सवार बदमाशों ने लूट
ऊधमसिंह नगर । कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े 25 लूट हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की, पुलिस के हाथ अभी तक खाली है । पुलिस घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। दो सप्ताह पहले भी रुद्रपुर भीड़-भाड़ बाजार में दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से 10.80 लाख रुपये की लूट हुई थी, जिसका पुलिस आजतक सुराग नहीं लगा सकी ।
सेटिंन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के कलेक्शन एजेंट सूर्य प्रकाश पुत्र बेचेलाल ने ग्राम खानपुर पश्चिम व रूपपुर से कैश एकत्र किया। यह रकम लेकर बाइक से वह गदरपुर जा रहा था। दोपहर करीब 12रू35 बजे बाइक सवार तीन युवकों ने जबरन उसकी राह रोक दी। दो युवक अपनी बाइक से उतरे व एक ने सूर्य प्रकाश को पकड़ लिया। इस दौरान उसकी बाइक गिर गई। दूसरे युवक ने बैग छीन लिया, जिसमें 25 हजार रुपए थे। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।
कलेक्शन एजेंट ने ब्रांच मैनेजर शुभम चौधरी को सूचित करने के बाद 100 नंबर पर डायल किया, लेकिन फोन नहीं लगा। इसके बाद 112 नंबर पर सूचना दी गई। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, सीओ वंदना चौधरी व केलाखेड़ा थानाध्यक्ष भुवन जोशी बेरिया ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया पुलिस की चार टीमें बना दी गई हैं। एसओजी के साथ ही बाजपुर केलाखेड़ा के पुलिस कघ्मयों की भी मदद ली जा रही है।