गुमशुदा छात्रा को पुलिस ने दिल्ली से बरामद की
भीमताल । पुलिस ने सोमवार को गुमशुदा पॉलीटेक्निक की छात्रा को दिल्ली से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है
एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि बीती 24 अप्रैल को प्रमोद सिंह चौरसिया निवासी जीतपुर लामाचौड़ हल्द्वानी ने यहां थाने में आकर अपनी पुत्री कृतिका के घर से बिना बताए कहीं चले जाने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कृतिका की कॉल डिटेल निकाली। इसके आधार पर उसकी तलाश के लिए टीम गठित की गई। टीम ने कृतिका को नई दिल्ली से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। बताया कि छात्रा भीमताल से पॉलीटेक्निक कर रही है और घरवालों से किसी बात पर नाराज होकर दिल्ली चली गई थी। टीम में उप निरीक्षक राजकुमारी व सिपाही लेखराज कांबोज शामिल रहे।