भारी बर्फबारी से ढके पहाड़, रास्ते बंद होने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें,
चम्पावत । मौसम विभाग देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका है, जिला प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
यहां भारी बर्फबारी से कई सड़कें बंद हो गई थी। बमुश्किल से स्वांला के पास बंद सड़क खुलने के साथ ही टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू किया जा सका।
चंपावत में बर्फबारी से ढके पहाड़ दिखने में भले ही सुंदर लग रहे हैं, लेकिन यहां बर्फबारी से सड़कों का बुरा हाल हो गया है। सड़कों की स्थिति की जानकारी के लिए यहां प्रशासन नंबर जारी किया है।