पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, बारिश का अलर्ट
देहरादून । अक्टूबर माह का पहला पखवाड़ा बीत चुका है, लेकिन कुछ राज्यों में अब भी बारिश का दौर बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी पर बने नए चक्रवाती दबाव के कारण बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि पहाड़ों पर बर्फबारी होगी। इस वजह से उत्तरी राज्यों के मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ने वाली है।
देश के उत्तरी राज्यों में मौसम करवट बदल रहा है। बारिश के विदा होते ही गुलाबी ठंड ने अपनी आगोश में ले लिया है। सुबह और शाम के समय ठंड का अहसास होने लगा है। वहीं देश के कुछ राज्यों में अभी भी बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने ये घोषणा कर दी है कि दक्षिण पश्चिम मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा। ज्यादातर राज्यों में अगले सप्ताह तक मानसून की पूरी तरह वापसी हो जाएगी। इसी बीच मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिम हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका है। इस कारण तेजी से ठंड बढ़ेगी। इसी बीच कुछ राज्यों में अभी भी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।