युवक की हत्या की जांच पुलिस को सौंपी
भतरौंजखान (अल्मोड़ा)। सल्ट तहसील के अंतर्गत युवक की हत्या की जांच राजस्व पुलिस से हटाकर रेगुलर पुलिस को सौंप दी गई है। हालांकि अभी राजस्व पुलिस से मामले संबंधी पूर्ण अभिलेख पुलिस के पास नहीं पहुंचे हैं।
सल्ट तहसील के अंतर्गत नगचूला ग्राम पंचायत के तोक घरखेतू निवासी श्याम नाथ (35) पुत्र बागीनाथ का शव 11 अक्तूबर को खटोली नगचूला के पास खेत में पड़ा मिला था। मृतक के 80 वर्षीय पिता बागीनाथ ने बेटे की हत्या करने की आशंका जताई थी।
बागीनाथ का कहना था कि उनका बेटा श्याम नाथ बेतालघाट के एक रेस्टोरेंट में काम करता था। उनकी बेटे से 10 अक्तूबर की सुबह 10 से 11 बजे के बीच फोन पर बात हुई थी। उसके बाद बेटे का फोन बंद हो गया था। 11 अक्तूबर को श्याम नाथ का शव एक खेत में बरामद हुआ था।मामले में 15 अक्तूबर को राजस्व पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था। परिजन मामले की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपने की मांग लगातार करते आ रहे थे।
अब प्रशासन ने मामले की जांच राजस्व पुलिस से हटाकर भतरौंजखान थाने की रेगुलर पुलिस को सौंप दी है। भतरौंजखान थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि अभी रेगुलर पुलिस को पूरे दस्तावेज नहीं मिले हैं। कागजात पूरे मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी जाएगी।